Friday, July 28, 2017

फेसबुक के जरिए माहौल बिगाड़ रही है भाजपा






कोलकाता,
फेसबुक पर यदि सियासत या संप्रदाय संबंधित कोई आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होता है तो मान लीजिए की भाजपा रुपए  देकर यह काम करा रही है। यह आरोप वीरभूम जिला तृणमूल अध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने लगाए। सिउड़ी के इंडोर स्टेडियम में आयोजित सांप्रदायिक सद्भाव सम्मेलन में जिला अध्यक्ष ने वर्तमान में प्रदेश में चल रहे सियासी गर्माहट को लेकर भाजपा को निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा 5-10 लाख रुपए  खर्च कर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करवा रही है। इससे आपको भी कष्ट होता है और हमें भी तकलीफ होती है। लेकिन यह मालूम होना चाहिए कि यहां राम-रहीम सब एक बराबर हैं। अल्पसंख्यकों के खिलाफ साजिश के तहत भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जो आगे चलकर हिंसा का रूप धारण कर रही है। कहा कि सिउड़ी में एक धार्मिक जुलूस में लाठीचार्ज की घटना को केंद्र कर आसनसोल से झूठी तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट की गई थीं। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोई फेसबुक पर आपत्तिजनक कुछ पोस्ट करता है,  इस बारे में प्रशासन को बताएं। प्रशासन की ओर से मामले में देरी की जाए, तब मुझे फोन करें। मेरे ब्लाक के अध्यक्ष से संपर्क करें। लेकिन, कानून अपने हाथ में नहीं लें। इस मौके पर मंत्री आशिस बनर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में विकास की आंधी बह रही है, विरोधियों की ओर से उसे रोकने के लिए षडयंत्र रचा गया है। ऐसे लोगों के पैर के नीचे जमीन नहीं है और मां-माटी-मानुष की सरकार के खिलाफ साजिशें कर रहे हैं। 

No comments:

Post a Comment